
हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह पांडे ने जनपद में 6 दरोगाओं के ट्रांसफर किए हैं, पुष्पेंद्र सिंह को कोतवाली मंगलौर से हटाकर प्रभारी चौकी लंढौरा मंगलौर का चार्ज दिया गया है, अकरम अहमद को प्रभारी चौकी लंढौरा से हटाकर कोतवाली मंगलौर भेजा गया है। वीरेंद्र नेगी को प्रभारी चौकी लालढंग से प्रभारी चौकी फेरूपुर, पथरी, विनय मोहन द्विवेदी को प्रभारी चौकी रायसी लक्सर से हटाकर प्रभारी चौकी लालढंग श्यामपुर व समीप पांडे को प्रभारी चौकी फेरूपुर पथरी से हटाकर कोतवाली रानीपुर भेजा गया है।