हरिद्वार/ एडमिन

76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर तथा अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक: 15.08.2022 को सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार तथा 40वीं वाहिनी PAC हरिद्वार में कई कार्यक्रम आयोजित कराए गए।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/ प्रधानाचार्य सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार श्री अरुण मोहन जोशी ने संस्थान के परेड ग्राउंड में ससम्मान राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा सशस्त्र गार्द द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। श्री जोशी द्वारा उपस्थित अधिकारी-कर्मचारीगण को अपने सम्बोधन में कहा गया कि सभी लोग अपना-अपना आत्ममंथन एवं स्वांकलन करते हुए समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व तथा देश के प्रति जिम्मदारियों को समझें और पूर्ण समर्पण और सेवाभाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। कार्यक्रम के उपरांत मिष्ठान वितरण किया गया।

प्रातः 40वीं वाहिनी हरिद्वार में सेनानायक श्री ददनपाल के द्वारा झंडा रोहण किया गया। ततपश्चात शाम के समय स्वतंत्रता दिवस के अवसर और अमृत महोत्सव के अंतिम दिन के अंतर्गत कार्यक्रमों में 40वीं वाहिनी PAC हरिद्वार, सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार, जीआरपी मुख्यालय हरिद्वार के अधिकारी-कर्मचारियों की फैमिली के बच्चों, महिलाओं, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों तथा पुलिस मॉर्डन स्कूल की महिला अध्यापिकाओं के मध्य मनोरंजन खेल प्रतियोगिताएं कराई गई।

खेल प्रतियोगिताओं में 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों की जलेबी दौड़ में ATC से आरुही प्रथम और 40वीं वाहिनी से चित्रांशी द्वितीय स्थान पर आई।

पार्टनर दौड़ में 40वीं वाहिनी से रणबीर-रणविजय प्रथम और देवांश-कार्तिक द्वितीय स्थान पर रहे।

महिलाओं की सुईं धागा दौड़ में ATC से पूनम उप्रेती प्रथम और 40वीं वाहिनी से विमला नेगी द्वितीय स्थान पर रही।

बच्चों की तीन टांग दौड़ में 40वीं वाहिनी से रिषभ-आराध्य विजेता और पुलिस मॉर्डन स्कूल से पीहू-हर्ष उपविजेता रहे।

महिलाओं की म्यूजिकल चेयर गेम में 40वीं वाहिनी से मीरा राणावत प्रथम और पुलिस मॉर्डन स्कूल से संजू द्वितीय स्थान पर रही।

पुरूष अनुचरों की बोरा दौड़ में 40वीं वाहिनी से सुनील प्रथम और जीआरपी से अरुण द्वितीय रहे।

मटका फोड़ प्रतियोगिता में 40वीं वाहिनी से सुनील 21 सेकण्ड के समय के साथ प्रथम तथा जीआरपी के अरुण 41 सेकंड के समय के साथ द्वितीय स्थान पर रहे।

पुलिस फैमिली की महिलाओं एवं पुलिस मॉर्डन स्कूल की अध्यापिकाओं के मध्य रस्साकसी के खेल का आयोजन भी कराया गया। रस्साकसी की जोर-आजमाइश में पुलिस फैमिली की महिलाओं ने पुलिस मॉर्डन स्कूल की अध्यापिकाओं को लगातार दो सेटों में हरा दिया।

सायंकालीन कार्यक्रमों के दौरान मंच संचालन सुश्री अरुणा भारती उपप्रधानाचार्या ATC हरिद्वार तथा HC PTI विक्रम तोमर ATC के द्वारा किया गया।

सभी विजेताओं को सेनानायक 40वीं वाहिनी PAC श्री ददनपाल एवं उपवा अध्यक्षा श्रीमती आभा पाल के द्वारा पुरुस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान उपवा अध्यक्षा श्रीमती आभा पाल, उपसेनानायक श्री सुरजीत सिंह पंवार 40वीं वाहिनी PAC हरिद्वार, सुश्री अरुणा भारती उपप्रधानाचार्या ATC हरिद्वार, सहायक सेनानायक कमलेश पंत, हीरा लाल बिजल्वाण, पुलिस उपाधीक्षक ए.टी.सी. श्री मोहन लाल, क्वार्टर मास्टर राजपाल रावत, HDI संदीप नेगी, RI विनोद गौड़, उ0नि0 गीता पांडये एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *