हरिद्वार। थाना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में मुनाफे का लालच देकर 10:50 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार अफलम खान निवासी अहबाबनगर ने शिकायत देकर बताया कि दिलशाद ,जोहरा सिंह निवासी गाजियाबाद, नसीम, सद्दाम निवासी अलावलपुर पथरी से उसकी जान पहचान थी, सभी ने एक फैक्ट्री की जमीन खरीदने का उन्हें भरोसा दिया था, सभी आरोपियों ने पीड़ित को दिलासा दिया था कि वह फैक्ट्री का ठेका भी उसे ही दे देंगे, जिस व्यक्ति को फैक्ट्री लगानी है उसे जमीन भी हम ही खरीद कर देंगे, आरोप है कि मुनाफे का विश्वास कर पीड़ित ने कई बीघा जमीन का सौदा 10:50 लाख रुपए बयाना देखकर कर लिया ,इकरारनामा हो जाने के बाद फैक्ट्री के लिए जमीन खरीदने वाला कथित ग्राहक नहीं आया और चुकी जमीन की कीमत ज्यादा थी इस वजह से पीड़ित जमीन भी नहीं खरीद पाया और इकरारनामा का समय गुजर जाने के बाद पीड़ित की रकम भी जप्त कर ली गई ,जब उसने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने उसे गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।