04 पेटी देशी शराब बरामद, तस्करी में प्रयुक्त आई- 10 कार जब्त
कोतवाली रानीपुर
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा बैरियर नंबर 06 से कार से शराब की तस्करी करते हुए दो अभियुक्तों को 04 पेटी देशी शराब के साथ दबोचा गया।
नाम पता अभियुक्त
1- कैलाश तिवारी पुत्र गिरीश तिवारी निवासी हरिपुर कला रायवाला देहरादून
2- श्याम कश्यप पुत्र नीनू कश्यप निवासी उपरोक्त
बरामदगी
1- 04 पेटी देशी शराब
2- आई 10 कार
पुलिस टीम
SI अरविंद रतूड़ी
का0 रवि चौहान, का0 संदीप सेमवाल, का0 अजय कुमार