हरिद्वार में एसडीएम पूरन सिंह राणा ने सराय और गाड़ोवाली गांव में कैंप लगाकर किसानों को ₹150000000 मुयावजे के बाटे, जमीन संबंधित मामलों का निस्तारण ना होने के चलते किसानों ने रिंग रोड का कार्य बंद करा दिया था। जिसको देखते हुए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने मौके पर जाकर पूरन सिंह राणा को मामले का निस्तारण करने के निर्देश दिए थे,बृहस्पतिवार को एसडीएम पूरन सिंह राणा ने सराय और गढ़वाली गांव में कैंप लगाकर किसानों की समस्या को सुना और जमीनों की पैमाइश कराई, मौके पर ही एसडीम द्वारा किसानों को ₹15 करोड़ का मुआवजा बांटा गया और जल्द ही शेष मुआवजा को दिए जाने का आश्वासन दिया गया, रुके रिंग रोड के कार्यों को अब बंद न करने की बात भी किसानों से कही,
इस दौरान एस एल ओ बृजेश तिवारी ,लेखपाल सुभाष चौहान सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।