हरिद्वार – हरिद्वार पुलिस की हिरासत में लिए गए एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। मृतक युवक का नाम अंकित है जो यूपी के बिजनौर का निवासी है। दिल्ली में युवक, पुलिस हिरासत से छूटकर एक मकान की छत से कूद गया था जिससे उसकी मौत हो गई। हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने एसपी सिटी को मामले की जांच सौंपी है।
दरअसल एक सप्ताह पहले ज्वालापुर से पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर के कैंप कार्यालय पर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसकी शिकायत विधायक सुरेश राठौर ने बहादराबाद थाने में की थी। पुलिस टीम द्वारा की गई जांच में सामने आया कि विधायक के यहां काम करने वाले अंकित ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बहादराबाद थाना पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस टीम चोरी हुए सामान को बरामद करने के लिए उसे दिल्ली लेकर गई थी। दिल्ली में अंकित पुलिस हिरासत से छूटकर एक मकान की छत पर से कूद गया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बहादराबाद थाना पुलिस ने दिल्ली पुलिस को सूचना देकर उसके कब्जे से चोरी किया सामान बरामद करने गई थी लेकिन छत से कूदने के बाद वह घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद तुरंत दिल्ली पुलिस को सूचना देकर जरूरी कानूनी कार्रवाई की गई है। इस मामले की दिल्ली में मजिस्ट्रियल जांच भी चल रही है। उनके द्वारा भी इसके लिए हरिद्वार के एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार को जांच सौंपी गई है।