
उत्तराखण्ड / अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में शचि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा व मीनाक्षी बिष्ट सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर अल्मोड़ा, पूजा जोशी ड्रग इंस्पेक्टर अल्मोड़ा, डॉ. गीता पुनेठा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी जिला चिकित्सालय आयुष विंग (महिला) अल्मोड़ा एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा डॉ. योगेश पुरोहित द्वारा “सुरक्षित दवा-सुरक्षित जीवन” अभियान के अनुक्रम में अल्मोड़ा के विभिन्न मेडिकल स्टोरों का संयुक्त निरीक्षण किया गयाI निरीक्षण के दौरान एक्सपायर्ड दवाईयों की जांच की गयी एवं मेडिकल स्टोर संचालकों के लाइसेंस भी चेक किए गए।सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा शचि शर्मा ने बताया गया कि कुछ मेडिकल स्टोरों में एक्सपायरी बॉक्स नहीं बनाए गए हैं व कैमरे भी नहीं लगाये गये है। एक्सपायर्ड डेट की दवाईयां लोगों के लिए बहुत हानिकारक हो सकती हैं, मेडिकल स्टोरों में नियमानुसार एक्सपायरी बॉक्स बनाने और सभी ग्राहकों को बिल उपलब्ध कराने एवं दुकानों में कैमरा लगवाने आदि निर्देश मेडिकल स्टोर संचालकों को दिए गये।