
हरिद्वार/कलियर। बिहार से कलियर शरीफ दरगाह घूमने आए परिवार की गायब हुई 2 साल की बच्ची को कलियर पुलिस ने 1 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया है बच्ची को सकुशल पाकर परिजन कलियर पुलिस का धन्यवाद दे रहे हैं वहीं स्थानीय जनता भी कलियर पुलिस की कार्यशैली की सराहना कर रही है।
थाना कलियर के एस ओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि शनिवार को अजमेरी खातून पत्नी नसीर मसूरी निवासी जनपद खगड़िया बिहार ने थाना कलियर पर आकर सूचना दी कि उसकी नातिन तनुजा खातून उम्र 2 वर्ष कलियर दरगाह क्षेत्र में कहीं गुम हो गई है। 2 वर्ष की बच्ची का कलियर में गुम हो जाने की घटना को संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल एक टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए दरगाह क्षेत्र के सभी सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तथा अलग-अलग दिशाओं में बच्ची को तलाश किया गया। दरगाह व मस्जिदों में अनाउंसमेंट किया गया। जिसके फल स्वरुप लगभग एक घंटे में पुलिस को यह बच्ची तनुजा खातून पुत्री फारुख मसूरी निवासी जनपद बेगूसराय बिहार को सकुशल बरामद कर उसकी नानी अजमेरी खातून पत्नी नसीर मसूरी निवासी जनपद खगड़िया बिहार के सुपुर्द किया गया।
पुलिस टीम में
- थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी
उप निरीक्षक आमिर खान - उप निरीक्षक शिवानी नेगी .
- कॉन्स्टेबल सोनू कुमार
,कॉन्स्टेबल रविंदर बालियान .कांस्टेबल चालक संजीव कुमार ,कॉन्स्टेबल देवी प्रसाद रहे,