
हरिद्वार जनपद में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत थाना झबरेड़ा पुलिस द्वारा दिनांक 03.09.2022 की देर रात्रि अवैध शराब तस्करी की चैकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर मानकपुर बाईपास रोड पर सहारनपुर की ओर से आते हुए ट्क आयसर संख्या UP11BT7963 से अभियुक्त (चालक) 1. मनोज उर्फ मोनू पुत्र बृजपाल निवासी ग्राम गडोला थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर उ0प्र0) 2. (हेल्पर) अंकित पुत्र किरन सिंह निवासी ग्राम सालार थाना किठौर जिला मेरठ उ0प्र0 के कब्जे से कुल 240 पेटी अंग्रेजी शराब अवैध चंडीगढ़ मार्का बरामद किया गया
अभिगणो द्वारा बताया गया कि यह शराब चंडीगढ़ में उनके अन्य साथियो द्वारा इकट्ठा करके हम लोगो को दी गयी थी, जिसका हम लोग फर्जी सामान का ई-वे बिल अपने पास रखते है ताकि रास्ते में हम लोगो को कोई रोकेगा तो हम उसे वह बिल दिखा देते। अभी भी जब पुलिस ने पकड़ा तो हमने ट्रक के पीछे प्लास्टिक का स्क्रैप भरा हुआ था तथा उसके अन्दर बीच में शराब की पेटियाँ छिपाकर रखी थी. जिसे हम लोगो को हरिद्वार पहुंचाना था। हरिद्वार में हमें प्रवेश नाम के एक व्यक्ति से मिलना था जो हमे बताता की हरिद्वार में शराब कहाँ पहुंचानी है ।
अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना झबरेड़ा पर मु0अ0सं0 571/22 धारा 60,72 आबकारी अधि0 व 467/468/471/120 बी भादवि पंजीकृत किया गया है। अभिगणो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त
- मनोज उर्फ मोनू पुत्र बृजपाल निवासी ग्राम गढोला थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर उ0प्र0
- अंकित पुत्र किरन सिंह निवासी ग्राम सालार थाना किठौर जिला मेरठ उ0प्र0
- प्रवेश नाम पता अज्ञात व अन्य 4 व्यक्ति
बरामदगी
कुल 240 पेटी अंग्रेजी शराब अवैध चंडीगढ़ मार्का ।