
हरिद्वार लालढांग गांव में पर टूटा दुखों का पहाड़
एंकर_ हरिद्वार के थाना श्यामपुर क्षेत्र में स्थित लालढांग गांव पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। कल लालढांग के रहने वाले संदीप की बारात कांडा गांव के लिए निकली थी, देर शाम बारातियों की बस खाई में गिर गई है जिसमें 25 बारातियों की मौत हो गई है जबकि 21 बारातियों का रेस्क्यू किया गया है दुर्घटना की सूचना मिलते ही संदीप के परिवार में अफरा तफरी का माहौल है, जिस घर में शादी की खुशियां मनाई जा रही थी उस घर में अब मातम छा गया है आज घर पर रिसेप्शन की तैयारी चल रही थी सभी काम रोक दिए गए हैं लोग संदीप के घर सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं, सबसे ज्यादा परेशानी इस बात से हो रही है कि बरात में गए लोगों के फोन नहीं लग रहे हैं और अभी तक यह भी सही जानकारी परिजनों को नहीं मिल पाई है की कौन-कौन बचे हैं और किसकी हादसे में मौत हुई है, देर रात पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने गांव पहुंचकर संदीप के परिवार को सांत्वना देकर हर मदद की कही,
बाइट भारत, रिश्तेदार
बाइट स्वामी यतीश्वरानंद,पूर्व कैबिनेट मंत्री