हरिद्वार / एडमिन

जिला सेवायोजन कार्यालय आज कल चर्चाओं का विषय बना हुआ है । क्षेत्रवासियों का आरोप है की जिला सेवायोजना अधिकारी अनुभा जैन अकसर अपने कार्यालय में मौजूद नहीं रहती, जिसके चलते बच्चो के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है । शुक्रवार को भी जिला सेवायोजन अधिकारी बिना सूचना के छुट्टी पर थी । जब क्षेत्रवासियों ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी से इसकी जानकारी ली तो उन्होंने बताया सेवायोजन अधिकारी द्वारा फोन पर ही छुट्टी की बात कही गई है उनके द्वारा अभी तक कोई भी एप्लीकेशन नही आई है । प्रदेश सेवायोजन विभाग के डायरेक्टर हरबीर सिंह द्वारा भी जिला सेवायोजन अधिकारी पर कार्रवाई करने की बात कही गई है । भाजपा पार्षद सचिन अग्रवाल ने बताया जिलाधिकारी और एसडीएम को कई बार जिला सेवायोजन अधिकारी की ना मौजूदगी की शिकायत कर रखी है लेकिन अधिकारी द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया गया है। वही क्षेत्रवासियों ने यह चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द इन पर कार्रवाई नहीं होती तो जिला सेवायोजन कार्यालय पर धरना दिया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार जिला सेवायोजन अधिकारी अपनी विभागी गाड़ी से जिले से बाहर गई है और विभागी गाड़ी से जिले से बाहर जाना शासनादेश के विपरीत है ।