हरिद्वार / एडमिन
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली भारी जीत के बाद देशभर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। हरिद्वार में भी चंद्राचार्य चौक पर यूथ कांग्रेस के नेतृत्व में जमकर आतिशबाजी की गई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर हिमाचल जीत की बधाई दी। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उनके नेता राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा का नतीजा है कि आज जनता ने बीजेपी को नकारते हुए कांग्रेस को हिमाचल प्रदेश में भारी जीत दिलाई है और इसके लिए वो हिमाचल प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करते हैं। साथ ही कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि देश की जनता भाजपा सरकार की नीतियों से त्रस्त आ चुकी है और अब आने वाले समय में देश में जहां भी चुनाव होगा वहां कांग्रेस की सरकार बनेगी और उनके नेता राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्तिक शर्मा , महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष विमला पांडे, महापौर अशोक शर्मा , जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे ।