हरिद्वार/ एडमिन

हरिद्वार, 13 दिसम्बर 2021। मंगलमय परिवार हरिद्वार एवं अन्य सामाजिक सहयोगी संस्थाओं द्वारा रविवार को देर शाम वर्तमान परिदृश्य और मानव उत्थान में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की प्रासंगिकता जैसे महत्त्वपूर्ण विषय पर गोष्ठी का आयोजन पं. मदन मोहन मालवीय सभागार ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज में किया गया।
गोष्ठी में मुख्य वक्ता श्रीराम कथा वाचक पूज्य संत विजय कौशल जी महाराज ने कहा कि भगवान विष्णु के अवतार श्रीराम के व्यक्तित्व से भारतीय जनता भलिभाँति परिचित है। राम का नाम सुनते ही हमारे मानसपटल पर एक मर्यादा पुरूषोत्तम व्यक्ति की छवि अंकित होती है। श्रीराम का चरित्र आदर्शवादी है, जिनसे संसार का प्रत्येक व्यक्ति प्रेरणा लेता है। उन्होंने कहा कि राम ने अपने जीवन काल में अपनी प्रत्येक भूमिका का निर्वाह श्रेष्ठतापूर्वक किया-गुरु सेवा, शरणागत की रक्षा, जाति-पाँति का भेद मिटाना हो या भ्रातृ-प्रेम, मातृ-पितृ भक्ति, एक पत्नी व्रत, भक्त वत्सलता, कर्तव्यनिष्ठता, आदि चरित्र के महान रूप हमारे समक्ष श्रीराम ने प्रस्तुत किए। श्रीराम ने धर्मशील राजधर्म का पालन किया, राम राज्य दिव्य परम व्यवस्था का नाम है। जो दुश्मनों का भी कल्याण सोचे और जिसके प्रति दुश्मन भी आदर का भाव रखता हो वह राम हैं।

इस मौके पर अविनाश चन्द ओहरी, रमणीक भाई, बृजभूषण विद्यार्थी, डॉ. जितेन्द्र सिंह, श्रवण गुप्ता, रमेश उपध्याय, अनिल गुप्ता, निशांत कौशिक, करन मल्होत्रा, आशीष बंसल, अमित सैनी, आचार्य पवन नन्दन जी महाराज, मीनाक्षी बंसल, पं जगन्नाथ शर्मा, पवन कुमार, रोहित साहू, विकास गोयल, सुरेन्द्र शर्मा, विनोद तिवारी, ताराचन्द विरमानी, देशराज शर्मा, ललित चौहान, डॉ. रविकान्त शर्मा, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, डॉ. विजय पाल सिंह, कुंवर रोहताश्व सिंह, मयंक शर्मा, प्रदीप कालरा, राजेन्द्र नाथ गोस्वामी, राज कुमार, डॉ. सत्यनारायण शर्मा, डॉ. अश्विनी चौहान, शैली चोपडा, अन्नू कक्कड़, रवीन्द्र सिंघल, विश्वास सक्सेना, डॉ. कुलदीप सिंह, सुशील चौहान, रामचन्द्र पाण्डेय, सन्दीप कपूर, ललित मिश्रा, सुशांत पाल, निशांत यादव, सुदीप वनर्जी, कमलेश काण्डपाल, शैलेश गुप्ता सहित मंगलमय परिवार के सदस्य एवं नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विमल कुमार एवं डॉ. हिमांशु पण्डित ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *