हरिद्वार/ एडमिन

हरिद्वार। मोदी सरकार के सभी मंत्री देशभर के आकांक्षी जिलों का दौरा कर केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा कर रहे है। इसी कड़ी में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी दो दिवसीय हरिद्वार दौरे पर रहे। हरिद्वार में मंत्री पीयूष गोयल ने कई केंद्रीय योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की प्रगति रिपोर्ट ली। दो दिवसीय दौरे के बाद पीयूष गोयल ने आज बुधवार को पत्रकारों से प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री पीयूष गोयल ने हरिद्वार में नमामि गंगे, स्वच्छ भारत अभियान जैसी कई योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही हरिद्वार भी आकांक्षी जिले से विकसित जिले के रूप में जाना जाएगा। मंत्री पीयूष गोयल ने हरिद्वार में एक टूरिस्ट विलेज बनाने की घोषणा भी की। उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की मांग पर उन्होंने हरिद्वार में टूरिस्ट विलेज बनाने की घोषणा की। पीयूष गोयल ने बताया की टूरिस्ट विलेज में उत्तराखंड के लोगो द्वारा निर्मित उत्तराखंडी उत्पादों को एक प्लेटफार्म मिलेगा और देश विदेश से हरिद्वार आने वाले टूरिस्ट उत्तराखंडी उत्पादों को खरीदकर देश विदेश में लेकर जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *