Haridwar/ admin

श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के तत्वाधान में बड़ी दिव्य एवं भव्य द्वितीय हर हर गंगे जय मां गंगे नगर संकीर्तन का आयोजन निकुंज विहार कॉलोनी निकट लाल मंदिर से प्रारंभ किया गया यह नगर संकीर्तन यात्रा पीठ बाजार ज्वालापुर होते हुए कटहरा बाजार ज्वालापुर से श्री राम चौक पर संपन्न की गई
श्री अखंड परशुराम अखाड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक जी ने बताया गंगा की स्वच्छता एवं नशे के खिलाफ जागरूकता करने के साथ ही साथ सनातन धर्म प्रचार प्रसार के लिए एवं मां गंगा की निर्मलता एवं पवित्रता के लिए प्रत्येक रविवार को यह यात्रा इसी प्रकार से धूमधाम के साथ निकाली जाएगी आज अंग्रेजी नव वर्ष पर लोग होटलों एवं कल्बो में जाकर के मद्यपान कार डिस्को डांस कर रहे हैं इस यात्रा के माध्यम से सभी को यह संदेश दिया गया पाश्चातिल संस्कृति को छोड़ कर के सनातन संस्कृति की ओर हमें बढ़ना है हमारा हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से प्रारंभ होता है जिसमें मां भगवती की आराधना नौ दिनों तक की जाती है श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के राष्ट्रीय प्रवक्ता भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री जी ने बताया श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के द्वारा विगत कई वर्षों से समाज को जगाने का कार्य किया जा रहा है ताकि समाज में बढ़ते हुए अपराधिक कुकृत्य समाप्त हो और सब सनातन की ओर बढ़े सबके अंदर अच्छे संस्कार अच्छे विचार आएं शास्त्री जी ने बताया पंडित अधीर कौशिक जी के द्वारा हजारों हजार बच्चों को निशुल्क अस्त्र शस्त्र विद्या का ज्ञान दिया जाता है जिससे बच्चे अपने एवं अपने परिवार के साथ साथ देश और समाज की और रक्षा सुरक्षा भी कर सकें समस्त नगर वासियों को क्षेत्रवासियों को इसमें अपना अपना योगदान प्रदान करना चाहिए इस अवसर पर इस अवसर पर भजन गायक आशीष शर्मा, कुलदीप चौहान, हर्ष पंडित, विष्णु गौड, अश्मित शर्मा, मिनी पुरी, अर्णव शर्मा, यशपाल शर्मा,वैशाली शर्मा,सोनी चौहान एवं सैकड़ों संत महात्माओं ने भाग लिया पंडित अधीर कौशिक जी ने बताया अगला जो गंगा नाम संकीर्तन है 8 जनवरी देश रक्षक चौराहे कनखल से दक्ष मंदिर तक रहेगी अधिक से अधिक संख्या में आप लोग अपनी उपस्थिति दर्ज करें..