हरिद्वार/ एडमिन

उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की हरिद्वार के वीआईपी घाट पर 17 अक्टूबर को अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम रखा गया है। जिसको लेकर प्रशासनिक तौर पर तमाम तैयारियां हो चुकी है। अस्थि विसर्जन के कार्यक्रम में मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव सहित परिवार जन मौजूद रहेंगे साथ साथ पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सुबह 11:15 पर जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से कार के माध्यम से वह चौधरी चरण सिंह वीआईपी घाट अस्थि विसर्जन करके हवाई जहाज के माध्यम से वापस इटावा उत्तर प्रदेश पहुंचेंगे। वही हरिद्वार पार्टी स्तर पर दिव्यंत मुलायम सिंह यादव की अस्थियां विसर्जन के लिए तमाम तैयारियां शुरू हो गए हैं। पार्टी के पदाधिकारी और परिवार जन के लिए सुरक्षा सुविधाएं जिला प्रशासन और शासन पार्टी द्वारा कर दी गई है । अब हरिद्वार में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को अंतिम विदाई देने के लिए तमाम लोग जुटने भी शुरू हो गए है साथ साथ लोग नम आंखों के साथ मुलायम सिंह की यादें अपने साथ हरिद्वार से लेने के लिए निकलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *