लिंक एक्सप्रेस में महिला यात्री के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है, महिला यात्री के साथ ट्रेन के टीटीइ व उसके साथी पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है।
दरअसल चंदौसी की रहने वाली महिला 16 जनवरी की रात सूबेदारगंज जाने के लिए 8:30 बजे रेलवे स्टेशन पर लिंक एक्सप्रेस का इंतजार कर रही थी, उसके साथ 2 साल का बेटा भी था ,स्टेशन पर उसे उसका परिचित टीटीइ राजू सिंह मिला ,महिला ने जनरल का टिकट लिया हुआ था टीटी ने उसे एसी कोच में बैठा दिया बाद में ट्रेन चलने के बाद टीटी का एक साथी उसके साथ आया और उन्होंने उसे पीने का पानी दिया, जिसके बाद महिला बेहोशी की हालत में हो गई, दोनों ने महिला के बेटे को ऊपर की बर्थ में लेटा दिया और महिला के साथ दुष्कर्म किया। महिला ने लोक लाज के चलते अपने रिश्तेदारों को इस घटना की जानकारी नहीं दी, चंदौसी लौटने पर महिला ने अपने पति को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई है आरोपी टीटी को निलंबित कर दिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।