थानाध्यक्ष श्यामपुर के नेतृत्व में नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत तथा आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब तथा मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए आज दिनाँक 18/09/2022 की प्रातः चेकिंग के दौरान मुख्य हाईवे लालढंग तिराहे के पास थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा उधमसिंह नगर निवासी बलदेव पुत्र मक्खन सिंह निवासी ग्राम थापा नगला हरिपुर थाना केलाखेड़ा जिला उधम सिंह नगर को अवैध रूप से मोटरसाइकिल से 60 लीटर कच्ची शराब जो कि 40 प्लास्टिक की पन्नी में अलग-अलग पैक की गई थी को परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि मैं उक्त कच्ची शराब को केला खेड़ा उधमसिंह नगर से ऋषिकेश बेचने के लिए ले जा रहा था अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु.अ .स. अंतर्गत धारा 60/ 72 आबकारी अधि0 में अभियोग पंजिकृत किया गया।
नाम पता अभियुक्त-
1-बलदेव पुत्र मक्खन सिंह निवासी ग्राम नगला हरिपुर थाना केला खेड़ा जिला उधम सिंह नगर उम्र 24 वर्ष।

बरामदा माल-

  1. 60 लीटर अवैध कच्ची शराब
  2. मोटर साइकिल प्लेटिना UK 06AQ 5322
    पुलिस टीम-
    1.विनोद थपलियाल so श्यामपुर
    2.si शशि भूषण जोशी
  3. si राखी रावत
    4.का0 सुदेश खरोला
    5.का0 श्रीकांत
    6.का0अजय बिष्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *