हरिद्वार। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 126वीं जयंती पराक्रम दिवस के उपलक्ष्य में श्री गुरू रामराय पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में वाद विवाद, भाषण प्रतियोगिता एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। वाद विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा दस और बारह के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विजयी छात्र छात्राओं को पुरूस्कृत किया गया। मुख्य अतिथी डा.विशाल गर्ग ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जीवन दर्शन से समाज को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने देश सेवा में अपना जीवन समर्पित किया। छात्र छात्राओं द्वारा उनके जीवन से जुड़ी जानकारियों को बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि स्कूल कालेजों के माध्यम से अध्ययनरत् बच्चे सांस्कृतिक गतिविधियों को सीखते हैं। देश भक्ति का जज्बा सभी में जागृत रहना चाहिए। वाद विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता एवं गोष्ठी में बेहतर तरीके से अपने विचारों को छात्र छात्राओं द्वारा साझा किया गया। स्कूली बच्चों में आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए ऐसी प्रतियोगिताएं जरूरी हैं। विद्यालय के प्रिंसीपल दिवाकर डबराल व नेहरू युवा केंद्र के सत्यव्रत आर्य ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र देश के नायक हैं। देश को आजाद कराने के लिए अंग्रेजी सत्ता से उन्होंने अथक संघर्ष किया। सभी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाली नंदिनी गोदियाल व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रियांशी जोशी व अन्य प्रतिभागी छात्र छात्राओं को डा.विशाल गर्ग ने पुरूस्कार प्रदान किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान युवा नेता दीपक भंडारी, विक्रम नाचीज, कविता नेगी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *