Slug – SAREAAM DABANGAI
Anchor – हरिद्वार में बीएचईएल कर्मचारी की सरेआम गुंडागर्दी सामने आई है। यहां रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के बीएचईएल सेक्टर वन में बीएचईएल कर्मचारी के घर के बाहर लगे बिजली के खंभे से एक अनियंत्रित कार टकराने पर उसने कार सवार की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं दबंग परितोष ने कार के शीशे तक तोड़ डाले। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस से भी दबंग भिड़ गया और पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की कर दी। घटना का वीडियो भी सामने आया है। हालांकि पुलिसकर्मी भी सख्ती दिखाते हुए दबंगई कर रहे शख्स को पकड़कर कोतवाली ले आए और शांति भंग में उसका चालान कर दिया।