
उधम सिंह नगर के गदरपुर में सड़क हादसे में एक 14 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.. बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.. जानकारी के अनुसार गदरपुर के गांव मुकंदपुर में सड़क पार कर रहे 14 वर्षीय अभिजोत सिंह को एक डंपर ने कुचल दिया.. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई.. घटना के बाद डंपर चालक को पुलिस ने केलाखेड़ा में हिरासत में ले लिया और डंपर को भी कब्जे में ले लिया. मृतक अभिजोत तीन बहनों का इकलौता भाई था उसकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है..