थाना- सिडकुल जिला हरिद्वार पुलिस ने
हरियाणा का शराब तस्कर सिडकुल पुलिस ने धरा
दिनांक 06-02-2023 की रात्री में सिडकुल पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान हरियाणा से लाई गयी अवैध अंग्रेजी शराब की 07 पेटियो (84 बोतल मेकडवल मार्का) के साथ वाहन कार स्वीफ्ट नं0-HR-02-AF-9951 सहित एक व्यक्ति सुमित कुमार पुत्र सुभाष कुमार निवासी बैक ऑफ बडौदा के पास फरकपुर थाना फरकपुर जिला यमुनानगर हरियाणा को धर दबोचा। जिसके खिलाफ थाना सिडकुल द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गयी। 1-मु0अ0सं0-74/2023 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 अर्जुन कुमार थाना सिडकुल
2-का0 504 विजय नेगी
3-का0 533 सुनील तोमर