हरिद्वार/ एडमिन

देहरादून। प्रदेश में आज कोरोना के 3200 नए मामले सामने आए हैं। 676 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 03 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।सबसे ज्यादा मामले देहरादून 1030, हरिद्वार 545, नैनीताल 494, उधम सिंह नगर 429, पौड़ी गढ़वाल 131, टिहरी गढ़वाल 112 व अल्मोड़ा में 165 कोरोना के मामले आए हैं।