हरिद्वार– एडमिन

हरिद्वार में आज लोक निर्माण विभाग के कार्यालय पर कॉन्ट्रक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले ठेकेदारों ने लोक निर्माण विभाग लक्सर के अधिशासी अभियंता के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे ठेकेदारों ने अधिशासी अभियंता सतवीर यादव पर भ्रष्टाचार सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। ठेकेदारों का कहना है कि शासन द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए निविदा अधिसूचना जारी की गई थी। जिसके अनुपालन के लिए निविदाएं मांगी गई ।परंतु ठेकेदारों को परेशान करने वे उनका उत्पीड़न के लिए अनुबंध नहीं किए जा रहे हैं। विभाग में पैसा होने के बावजूद ठेकेदारों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिस कारण ठेकेदार परेशान हैं और सरकार की भी विकास योजनाएं धरातल पर नहीं उतर रही हैं। ठेकेदारों ने अधिशासी अभियंता सतवीर यादव पर धमकाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की है । ठेकेदारों ने अपनी शिकायत लिखित में मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड सरकार, प्रमुख सचिव, प्रमुख अभियंता, सहित कई अधिकारियों को भी भेजी है।
धरने में अध्यक्ष वी पी गुप्ता ,धर्मपाल ठेकेदार,ऋषि सहित बड़ी संख्या में ठेकेदार मौजूद रहे,