हरिद्वार/ एडमिन

हरिद्वार। बीजेपी द्वारा निकाली जा रही संकल्प यात्रा मंगलवार को हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के श्यामपुर क्षेत्र में पहुंची। जहां पर बीजेपी किसान मोर्चा के लालढांग मंडल अध्यक्ष कुलदीप चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर कुलदीप चौधरी ने कहा कि विजय संकल्प यात्रा के माध्यम से लोगों तक सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाएं पहुंच रही है। जनता का रुझान बीजेपी की ऒर लगातार बढ़ रहा है। 2022 में बीजेपी प्रचंड बहुमत में जीत हासिल कर प्रदेश में सरकार बनाएगी।
इस मौके पर दिवाकर चौहान, लक्की पाल, संदीप कुमार, राहुल सानिया, मामचंद पाल, फकीरचंद, गजेंद्र पाल, नरेश यादव, अनुराग पाल, मोहित चौधरी, बंटी राजपूत, भूपेंद्र पाल, जयपाल रावत, सीमा चौहान, मुकेश सूर्या, सत्यवीर चौहान, खुर्शीद, मुन्ना यादव, गिरी, मिश्रा आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।