हरिद्वार/एडमिन

हरिद्वार। रविवार को विधानसभा रानीपुर से भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान ने चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया एवं अपने कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की तथा मतदान के दिन किस प्रकार कार्य करना है इस प्रकार के सुझाव दिए। आदेश चौहान ने कहा कि उत्तराखंड के अंदर भाजपा के पक्ष में माहौल है जनता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्य एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य को सराहा रही है, जनता जिस उत्साह और प्यार के साथ भाजपा के पक्ष में खड़ी है उस पक्ष को मत के रूप में कैसे परिवर्तित करना है यह अब भाजपा के कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है। पन्ना प्रमुख से लेकर बूथ अध्यक्ष तक शक्ति केंद्र संयोजक अपनी जिम्मेदारी तय करने कि वह अपने भूतों का मैनेजमेंट किस प्रकार करेंगे, एक-एक पन्ना प्रमुख मतदाता लिस्ट के पन्ने को बार-बार अध्ययन कर यह निश्चित कर ले कि कौन सा वोट आपके पक्ष का है उन्होंने कहा कि सभी लोगों तक निजी तौर से पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट करने की एक बार और अपील करें तथा मतदान स्थल तक पहुंचने तक मतदाता को सही व्यवहार के साथ वोट डालने तक लेकर आएं।