नीरज सिरोही
हरिद्वार – नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार के ज़िला युवा अधिकारी हिमांशु सिंह के निर्देशानुसार हरिद्वार के खानपुर ब्लॉक में भगतसिंह यूथ क्लब द्वारा युवा मंडलो का गठन किया जा रहा है।
नेहरू युवा केंद्र के युवा मंडल विकास कार्यक्रम के तहत नए मंडलों का गठन करने के साथ पुराने मंडलों का नवीनीकरण किया जा रहा है। भगतसिंह यूथ क्लब के अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत ब्लॉक के प्रत्येक गाँव में एक एक युवा मंडल का गठन किया जाएगा । युवाओ को देश भक्ति व राष्ट्र निर्माण के लिए अपना योगदान देने के लिए प्रेरित भी किया गया और युवा मंडलो को बताया कि कैसे वो समाज के लिए अपना योगदान दे सकते है । बता दे कि नेहरू युवा केन्द्र द्वारा कई सामाजिक कार्य किये जाते है । युवा मंडल गठन के समय शिवानी ,प्रियंका ,शुभम कुमार, सीमा ,नेहा आदि उपस्थित रहे।
