*देखे वीडियो*
नीरज सिरोही की रिपोर्ट
हरिद्वार – हरकी पौड़ी के समीप भीमगोड़ा घाट पर निकला 03 फुटा अजगर का । घाट पर 03 फुटे अजगर के को देख स्नान कर रहे श्रद्धालुओं ने बरती सावधानी। बता दें की चली आ रहीपौराणिक परंपरा गंगा वार्षिक बंदी के तहत गंगनहर की साफ-सफाई के लिए इन दिनों गंगा बंदी की जाती है और श्रद्धालुओं के मद्देनजर सिर्फ़ हरकी पैड़ी क्षेत्र में ही नियमानुसार स्नान योग्य जल छोड़ा गया है। पिछले दिनों पहाड़ों पर हुई भर बारिश के कारण चलते अजगर का बच्चा गंगा में बहते हुए घाट के किनारे पर जा पहुँचा। घाट पर स्नान कर रहे लोगों की नजर पड़ते ही वहाँ अफरा-तफरी का माहौल बन गया और श्रद्धालुओं ने सावधानी बरतते हुए स्नान किया। भीड़ जमा होने पर वहां मौजूद एक शख्स ने हिम्मत कर अजगर को दुबारा से गंगा के अंदर छोड़ दिया।