आज विश्व हिन्दू परिषद,उत्तराखण्ड द्वारा हितचिन्तक अभियान का शुभारम्भ Prachin Avdhoot Mandal Ashram,haridwar में महामंडलेश्वर स्वामी रुपेन्द्रप्रकाश महाराज द्वारा किया गया।इस अवसर पर प्रांत संगठनमंत्री अजय जी आर्य ने बताया पूरे देशभर में विहिप का हितचिंतक अभियान चलाया जाएगा। उत्तराखंड राज्य में सभी गाँव,शहरों और सभी हिन्दू परिवारों में कार्यकर्ता जाकर हितचिन्तक बनाएँगे। महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी ने कहा प्रत्येक परिवार को २०/- देकर विहिप के इस अभियान से जुड़ना चाहिए। जिससे हिन्दू समाज के समक्ष चुनोतियो का सामना किया जा सके। आज धर्मांतरण और लव जेहाद जैसी अनेक समस्याओं का समाधान हिन्दू समाज का सशक्त संगठन के द्वारा ही निराकरण किया जाना सम्भव है।
महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी Prachin Avdhoot Mandal Ashram VHP Champat Rai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *