हरिद्वार/ एडमिन

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के समाजसेवियों ने शहर को साफ, सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए शॉर्ट फिल्म बनाकर लोगों को दो डस्टबीन का प्रयोग कर साफ-सफाई में सहयोग के लिए जागरुक किया। आम लोगों को स्वच्छता का संदेश देने के लिए बाबा दीप सिंह इनफोटेक के बैनर तले बनायी गयी लघु फिल्म में मुख्य भूमिका वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. विशाल गर्ग ने निभाई है। डॉ. विशाल गर्ग ने ही फिल्म का निर्देशन भी किया। जबकि फिल्म का कांस्पेट सुयोग्य एकेडमी के संचालक शिक्षाविद भावेश पाठक ने तैयार किया। फिल्म की पटकथा वरिष्ठ समाजसेवी और पंजाबी महासभा के प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने लिखी। फिल्म का उद्धाटन होटल में एडीएम पी.एल. शाह ने किया।
पत्रकारों से बात करते हुए एडीएम पी.एल शाह. ने कहा कि कचरा आज वैश्विक समस्या बन गया है। हरिद्वार तीर्थ नगरी है। जहां प्रतिवर्ष लाखों लोग आते हैं। ऐसे में हरिद्वार की सफाई व्यवस्था के लिए सभी को पहल करना जरुरी है। फिल्म के जरिए दो डस्टबीन क्यों है जरुरी का संदेश बहुत ही अच्छे तरीके से दिया गया है। इससे लोगों को घरों में दो डस्टबीन रखने की प्रेरणा मिलेगी।