हरिद्वार/ एडमिन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखते हुए स्वराज सेवादल ने लिखा की आपको अवगत कराते हुए हम बताना चाहते हैं कि जिस प्रकार आज सहकारिता घोटाला, विधानसभा भर्ती घोटाला, एनo एचo घोटाला, दरोगा भर्ती घोटाला, वन घोटाला जैसे तमाम घोटाले इस प्रदेश में हुए हैं उत्तराखंड की बेटी अंकिता हत्याकांड, अग्निवीर की परीक्षा देकर घर लौट रहा वह वीर आज तक नहीं लौट पाया । उत्तराखंड का सैनिक पुत्र केदार भंडारी हत्याकांड, जैसे तमाम घोटालों मैं वीआईपी को बचाने का काम किया गया रोजगार, पलायन, स्वास्थ्य, शिक्षा, आयुर्वेद, पर्यटन पर कोई ठोस नीति सरकार नहीं बना पा रही है इससे प्रदेश का भविष्य अंधकारमय हो गया है कैसे सवरेगा यह उत्तराखंड जिसके लिए हमारी माताओं,बहनों व युवाओं ने अपने प्राणों की आहुति दी बलिदान दिये । उन्होंने चेतावनी दी अगर जल्द से जल्द सभी घोटाले और हत्याकांड का पर्दाफाश नहीं होगा तो स्वराज सेवादल उग्र आंदोलन करेगा।