रानीखेत, क्रीड़ा भारती उत्तराखंड का प्रदेश सम्मेलन 8 एवं 9 अप्रैल को रानीखेत में होगा| कार्यक्रम में कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी प्रतिभाग करेंगे| सम्मेलन कार्यक्रम के संयोजक एवं क्रीड़ा भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के खिलाडियों को समर्पित विशाल संगठन क्रीड़ा भारती का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन 8 एवं 9 को लोक निर्माण विभाग अतिथि गृह रानीखेत में होगा| उक्त कार्यक्रम का विषय वार्षिक नियोजन एवं महिला सर्वेक्षण होगा|| “क्रीड़ा से निर्माण चरित्र का एवं चरित्र से निर्माण राष्ट्र का” विषय पर भी विस्तार से चर्चा होगी| कार्यक्रम में प्रदेश स्तरीय बैठक व दायित्वों की जिम्मेदारी भी दी जायेगी|


क्रीड़ा भारती के इस 2 दिवसीय सम्मेलन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयोजक राजेश कुलश्रेष्ठ, क्रीड़ा भारती उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष राज्य सरकार द्वारा लाइफटाइम एचिवमेंट अवार्डी अरुण कुमार सूद, प्रदेश महामंत्री भारत चौहान, प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों सहित कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी उपस्थित रहेंगे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *