हरिद्वार। श्री अखंड परशुराम अखाड़े ने ऋषिकुल स्थित मालवीय घाट पर गंगा में दीपदान कर पहलगाम में आतंकी हमले में जाने गंवाने वाले पर्यटकों एवं सीमाओं की रक्षा करते हुए शहीद हुए सेना के जवानों को श्रद्धांजलि दी और मां गंगा से उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। घाट पर 51 विद्वान ब्राह्मणों द्वारा पूर्जा अर्चना के उपरांत गंगा में दीपदान कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि पाकिस्तानी आतंवादियों ने पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर बहनों के माथे का सिंदूर पोंछने का जो घृणित कृत्य किया था। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए कर्नल सोफिया कुरैशी व विंग कमांडर व्योमिका सिंह के नेतृत्व में भारतीय सेनाओं ने उसका करारा जवाब पाकिस्तान को दिया है। कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पूरी दुनिया को भारत की नारी शक्ति का जो परिचय दिया है। उसे पूरी दुनिया हमेशा याद रखेगी। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि आज पूरा देश के देश आतंकवादी हमले में शहीद हुए पर्यटकों और सेना के वीर जवानों के साथ एकजुट होकर खड़ा है। मां गंगा शहीदों की आत्मा को शांति और उनके परिजनों को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को किसी भी रूप में सहन नहीं किया जाएगा। पाकिस्तान ने आतंकवाद को प्रश्रय देने की अपनी नीति को नहीं छोड़ा तो एक दिन ऐसा भी आएगा। जब दुनिया के नक्शे पर पाकिस्तान नाम का कोई देश नहीं रहेगा। श्रद्धांजलि देने वालों में अखाड़े के प्रवक्ता भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, आचार्य विष्णु शास्त्री, स्वामी संतोषानंद महाराज, स्वामी शुभम गिरी, राधे भैया, बृजमोहन शर्मा, डॉ.पवन, प्रदीप शर्मा, कपिल शर्मा, जलज कौशिक, समाजसेवी सुनील सेठी, चद्रकांत शर्मा, यशपाल शर्मा, सोमपाल कश्यप, शोमेष शर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *