हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में आजकल कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ा हुआ है कि वह लोगों पर भी जानलेवा हमला कर रहे हैं। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित क़स्साबान मोहल्ले का बताया जा है, जहां दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, वीडियो शेखों वाली गली का बताया जा रहा है। वीडियो में एक मासूम बच्ची पर खूंखार कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया पूरी घटना इलाके में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें कुत्तों को बच्ची पर बर्बरता से झपटते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि बच्ची जैसे ही घर से बाहर निकली, घात लगाए बैठे कुत्तों के झुंड ने उसे घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और किसी तरह कुत्तों को भगाया। गनीमत रही कि समय रहते लोगों ने बच्ची को बचा लिया, वरना हादसा और भी गंभीर हो सकता था। कुत्तों के हमले में बच्ची बुरी तरह घायल हो गई है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना ने इलाके में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने नगर निगम और प्रशासन से आवारा कुत्तों की समस्या पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है। वही जब इस विषय पर हरिद्वार के नगर निगम के एसएनए रबिंद्र दयाल से वार्तालाप की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा लगातार क्षेत्र में आवारा कुत्तों को लेकर कार्रवाई की जाती रहती है जिसके लिए हमारे विशेष टीम में भी बनी हुई है, जहां-जहां भी शिकायतें मिलती है वहां पर हमारे नगर निगम की टीम कार्रवाई करती है। उन्होंने बताया कि फिलहाल यह घटना उनके संज्ञान में नहीं है लेकिन यदि ऐसा हुआ है तो हमारे द्वारा उसे क्षेत्र में अपनी टीम को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि हम नगर निगम द्वारा एबीएस सेंटर भी हरिद्वार में बनाया गया है जहां पर गाइडलाइन के अनुसार वैक्सीनेशन इत्यादि का कार्य किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *