हरिद्वार / एडमिन

आज शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 115 वीं जयंती के अवसर पर हाईवे स्थित 23 मार्च पार्क पर एकत्रित होकर भगतसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।
इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस समिति के सदस्य मुरली मनोहर व पूर्व पार्षद अमन गर्ग ने कहा कि भगत सिंह के बलिदान से हमें समाजवाद की प्रेरणा मिलती है व शोषित और मजदूर वर्ग के लिए कार्य करने की प्रेरणा मिलती है,
सभा को संबोधित करते हुए पार्षद राजीव भार्गव व इसरार सलमानी ने कहा कि भगत सिंह के जीवन से हमें त्याग और बलिदान के महत्व को समझना चाहिए।
वरिष्ठ नेता इरफान अंसारी व पार्षद कैलाश भट्ट ने कहा कि 23 मार्च पार्क की दुर्दशा आजाद भारत में शहीदों का अपमान है व उन्होंने सरकार से मांग की इस दुर्दशा के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।
इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में पार्षद रियाज अहमद,पार्षद प्रतिनिधि ऋषभ वशिष्ठ ,शौकीन अहमद, बलराम गिरी कड़क ,वरुण बालियान ,नितिन यादव, शुभम जोशी, पवन शर्मा, सुमित कुमार, मोनू कुमार, मोहित कुमार,सुनील कुमार आदि साथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *