हरिद्वार/ एडमिन

उत्तराखंड प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता यशपाल आर्य जी पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार व पूर्व विधायक संजीव आर्य जी पर हुए बाजपुर मै हुए जानलेवा हमले को लेकर आज कांग्रेस जनो ने रकित वालिआ व प्रदीप चौधरी प्रदेश सचिव के नेत्तृत्व मै भाजपा सरकार का पुतला दहन करते हुए प्रदीप चौधरी प्रदेश सचिव ने कहा की भाजपा के गुंडों द्वारा यशपाल आर्य व संजीव आर्ये जी पर कांग्रेस मै आने के कारण bjp को अपनी करारी हार साफ दिखाई देने पर जो बौखलाहट है उसके फलसवरूप उन्होंने माननीय यशपाल आर्य आदि पर हमला कर लोक तंत्र मै आवाज दबाने की नाकाम चेस्टा की pm की फ्लॉप रैली का यह नतीजा है सभी कांग्रेस जनो ने इस हमले मै आरोपियों के विरूद सख्त एवं प्रवाभि कार्यवाही करवाये की मांग की ।
रकित वालिआ ने कहा जब से यशपाल आर्य जी संजीव आर्य जी कांग्रेस मै आये है तब से भाजपा को अपनी हार सामने नजर आरही है अगर 24 घंटे के अंदर हमला करने वालों को गिरफ्तार नहीं किआ गया तो मुख्यमंत्री का घेराव किया जाएगा यही हमला यशपाल आर्य जी पर ही नहीं हर एक दलित पर है ।
ब्लॉक अध्यक्ष कनखल शुभम अग्रवाल ने कहा की भाजपा की बौखलाहट अब सड़कों पर नजर आने लगी है जिस कारण से वह कानून व्यवस्था को भी हाथ में लेने पर उतारू हैं और पुलिस भी वहां पर मुख दर्शक होकर देखती रही लेकिन किसी ने भी हमले को रोकने की कोशिश नहीं की जोकि बहुत ही निंदनीय है ।
जतिन हांडा उज्जवल वालिया रोहित जोरवाल नीतू शर्मा हरद्वारी लाल उदित विद्याकुल नितेश्वर नितिन टेश्वर नीरज साहू विक्की भारद्वाज,विशाल बर्मन ,शक्ति ,जोरवाल ,आयुष कुमार ,अजय गोथवाल ,सौरभ जोरवाल ,राहुल सिंह कुनाल सहगल,रजनीश कुमार , सागर,सद्पुरी ,आदित्या,
प्रियांशु सद्पुरी ,विपिन कुमार आदी कांग्रेस जन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *