हरिद्वार/ एडमिन

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के थाना खानपुर क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते पति द्वारा पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपी पति हत्या करने के बाद खुद ही थाने पहुंच गया है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
दरअसल आज सुबह सवेरे डूमनपुरी का रहने वाले बबलू खानपुर थाने पहुंचा और उसने पुलिस को बताया कि रात अपनी पत्नी से हुई कहासुनी के बाद उसने अपनी पत्नी की चुन्नी से गला घोट कर उसकी हत्या कर दी है, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो घर पर मृतका सुशीला का शव पड़ा हुआ था, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा कर दिया है, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।