हरिद्वार। वीकेंड पर गंगा स्नान करने आए जींद ,हरियाणा के युवक की नहाते समय डूबने से मौत हो गई है। जबकि उसके साथ आए उसके दो साथियों को जल पुलिस ने बचा लिया है ।
पुलिस के अनुसार हर की पौड़ी क्षेत्र में हरियाणा के जींद से आए तीन दोस्त विकास ,सुमित और रोहित कांगड़ा घाट पर स्नान कर रहे थे, स्नान करते समय तीनों दोस्त तेज बाहों में बहने लगे, जल पुलिस कर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विकास और सुमित को बचा लिया है जबकि रोहित की डूबने से मौत हो गई है।