हरिद्वार/ एडमिन

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को केंद्र व राज्य सरकार के निर्देश क्रम में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली को क्रियान्वित करते हुए पूर्व की नगरीय फेरी समिति के निर्णय के अनुसार नगरीय फेरी समिति के प्रभारी अधिकारी सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद द्वारा रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को नगर निगम प्रशासन की और से दिए जाने वाले चलती-फिरती रेडी के लाइसेंस व परिचय पत्र दिए जाने की प्रक्रिया के तहत लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के सहयोग से पूर्व के निर्धारित निर्णय के अनुसार भूपतवाला, खड़खड़ी, भीमगोडा, हरकीपौडी, मायापुर, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा इत्यादि क्षेत्रों में कारोबारी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों के प्रथम दिन के आवेदन लाइसेंस दिए जाने के लिए नाम लिए गए। प्रथम चरण में नगर निगम प्रशासन द्वारा चिन्हित सभी 15 वेंडिंग जोन के स्थानीय कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को दो श्रेणी में लगभग 1500 लाइसेंस दिए जाने के साथ परिचय पत्र निर्गत कराने की प्रक्रिया का नगर निगम प्रशासन द्वारा शुभारंभ किया गया।


इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद ने कहा कि शासन के निर्देश क्रम में उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार टाउन वेंडिंग कमेटी के निर्णय के अनुपालन के दृष्टिगत वर्ष 2018 के पंजीकृत सभी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को कारोबारी अनुमति के साथ लाइसेंस प्रक्रिया से जोड़ा जा रहा है ताकि नगर निगम की आए वृद्धि के साथ धर्मनगरी हरिद्वार में राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त कर रेडी पटरी का (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी आत्मनिर्भर होकर स्वरोजगार कर सके, इसके लिए कार्रवाई प्रचलन में जारी रखी जायेगी।


इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार दो श्रेणी में प्रथम श्रेणी में चलती- फिरती ठेली का लाइसेंस व परिचय पत्र नगर निगम प्रशासन की और से दिया जाना, दूसरी श्रेणी में विकसित किए गए वेंडिंग जोन के लाभार्थियों को लाइसेंस प्रक्रिया के साथ बिक्री प्रमाण पत्र निर्गत कराना है। उन्होंने कहा यदि नगर निगम प्रशासन द्वारा इसी प्रकार से संजीदा के साथ नगरीय फेरी नीति नियमावली को क्रियान्वित किया जाता रहेगा तो आने वाले समय में धर्मनगरी हरिद्वार के स्ट्रीट वेंडर्स को साथ लेकर शहर का सौन्दर्यकरण विकसित किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *