हरिद्वार/ एडमिन

हरिद्वार 18 अक्टूबर 2022 जिला अधिकारी शिविर कार्यालय डैम कोठी नंबर 3 हरिद्वार में तथा विकास प्राधिकरण एचआरडीए के ठीक सामने बनी पार्क के अंदर सार्वजनिक शौचालय का इतना बुरा हाल है कि शौचालय की सीट के अंदर से शिविर का पानी खुलेआम सार्वजनिक शौचालय में बह रहा है तथा अंदर इतनी गंदगी है कि वहां सोच जाना या मूत्र दान करना तो दूर की बात है चांद पर खड़े भी होना बहुत बड़ी समस्या हो सकती है ठीक नगर निगम के सामने एचआरडीए के सामने जल विभाग के कार्यालय के सामने जिला अधिकारी आवास कार्यालय के सामने इतने सुंदर बने पार्क में बने शौचालय की इतनी बुरी हालत हो सकती है यह कोई सोच भी नहीं सकता बहुत बड़े दुर्भाग्य की बात है कि जहां इतने बड़े बड़े कार्यालय व प्रबुद्ध लोगों का सारे दिन आवागमन लगा रहता है वहां का शौचालय कितना बुरा हो सकता है इतना ही नहीं नगर निगम परिसर में घुसते ही ठीक सामने बने शौचालय में ताला लटका हुआ है एक जो खुला है उसकी दुर्गति देखकर शौचालय में शौच जाने का सपना ही आप छोड़ देंगे उसमें पेशाब जाना या अन्य किसी कारण से जाना तो बहुत दूर की बात होगी