हरिद्वार / एडमिन

हरिद्वार। उत्तराखंड चारधाम यात्रा में आए तीर्थयात्रियों को यात्रा संचालन कर रही निजी कंपनियों द्वारा किराए के नाम पर शोषण उत्पीड़न के खिलाफ उड़ीसा, पश्चिम बंगाल से आए तीर्थ यात्रियों ने पूर्व मंडी अध्यक्ष संजय चोपड़ा, पूर्व ट्रैवल एसो. के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण प्रधान के नेतृत्व में गोविंद भवन प्रांगण में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से संयुक्त रूप से मांग की कि चारधाम यात्रा में देश-दुनिया से आने वाले तीर्थ यात्रियों से मनमाने ढंग से किराया वसूल करने वाली निजी कंपनियों के खिलाफ अभियान चलाकर कानूनी कार्रवाई की जाए, तीर्थ यात्रियों ने आरोप लगाया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रचार-प्रसार कर उत्तराखंड चारधाम यात्रा में तीर्थ यात्रियों के बेहतर सुविधा के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन धर्मनगरी हरिद्वार में चारधाम यात्रा के पंजीकरण शिविर में बैठने तक की व्यवस्था के साथ-साथ मूलभूत सुविधाएं दूर की कौड़ी साबित हो रही है।