हरिद्वार/ एडमिन
हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार में नववर्ष का जश्न धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मेयर अनीता शर्मा, मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती सहित निगम के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने कुमाऊनी गीत गाकर समां बांध दिया।
वहीं मेयर के पीआरओ देवेश गौतम ने भी फिल्मी गाना गाकर खूब तालियां बटोरी।इस मौके पर मेयर अनीता शर्मा ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी, मुख्य नगर आयुक्त ने भी सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नववर्ष पर अपनी शुभकामनाएं और मंगलकामनाएं प्रेषित की।