हरिद्वार/ एडमिन

देश के प्रथम सीडीएस श्री विपिन रावत एवं उनके सहयोगियों के ८ दिसंबर को हुए असामयिक निधन पर गायत्री परिवार ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सीडीएस एवं उनके साथियों के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु विशेष प्रार्थना की गयी।
डॉ पण्ड्या ने रुंधे कंठ से कहा कि श्री विपिन रावत जी भारत के शान थे, उन्होंने देश के प्रथम सीडीएस के रूप में भारतीय जल-थल-वायुसेना को अजेय-अभेद्य शक्ति प्रदान किया। ऐसे देश भक्त कभी शांत नहींख्होते, वे अमर रहते हैं। उन्होने सेना के आधुनिकीकरण में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। भारतीय सेना को प्रोफेशनल आर्मी बनाने का श्रेय इन्हें ही जाता है। इनकी सर्जिकल स्ट्राइक एवं एयर स्ट्राईक की रणनीति से दुश्मन देश कांपते थे।
युगतीर्थ शान्तिकुञ्ज, देव संस्कृति विश्वविद्यालय एवं देश विदेश के करोड़ों गायत्री परिजनों की ओर से सीडीएस श्री रावत, श्रीमती मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिट्टर, विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान, हरदिर सिंह, एन के गुरसेवक, जितेन्द्र कुमार, बी साई तेजा, गु्रुप कैप्टन वरूण सिंह सहित वीरगति को प्राप्त सभी अधिकारियों, क्रू मेंबर्स को भावपूर्ण श्रद्घाञ्जलि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *