हरिद्वार / तुषार गुप्ता

कर्नाटक में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की चाकुओं से गोदकर की गई हत्या के विरोध में आज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग की। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सोते हुए उनसे हत्यारो को आतंकवादी घोषित कर उनको फांसी की सजा देने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती तो बजरंग दल उग्र आंदोलन करेगा और हर्षा को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कार्रवाई करेगा। कर्नाटक में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की हत्या पर हरिद्वार में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने हत्या के दोषियों को फांसी की सजा की मांग की है सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देने के अवसर पर बजरंग दल के जिला अध्यक्ष नितिन तेश्वर ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कर्नाटक सरकार से मांग की है कि हर्षा की हत्या के दोषियों को फाँसी की मांग के साथ साथ हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए उनकी संपत्ति जब्त किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर कर्नाटक सरकार दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करती है तो बजरंग दल उग्र आंदोलन को मजबूर होगा। वही ज्ञापन देने के अवसर ओर जिवेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि चूंकि हर्षा हिजाब प्रथा का विरोध कर रहा था इसलिए मुस्लिम कट्टरपंथीयो द्वारा उनकी हत्या कर दी गई। उन्होंने मांग की जिन लोगो ने हर्षा की हत्या की है उन्हें चिन्हित कर आतंकवादी घोषित करते हुए उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और ऐसे लोगो की संपत्ति भी जब्त की जाए।