हरिद्वार थाना पथरी क्षेत्र में विवाहिता की हुई संदिग्ध मौत के बाद पुलिस ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है, पुलिस ने आरोपी पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य लोग अभी फरार हैं ,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पथरी पुलिस के अनुसार रियाजुल अंसारी निवासी घिससुपुर की बेटी अल सबा की शादी गांव के रहने वाले शाहरुख से हुई थी। शादी के बाद से ही अलसबा के ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे, उसे लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था जिसके चलते अलसबा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उसके बाद परिजनों द्वारा ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।