हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस नेbआपराधिक प्रवृत्तियों के व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान के क्रम अभि0 *सनी चौटाला पुत्र गुलशन चौटाला निवासी बिलकेश्वर रोड मेला अस्पताल को गिरफ्तार किया है। आरोपी को मा0 न्याय0 अपर जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार के आदेशानुसार 15 दिन के लिए जिला बदर किया गया था।
उसके उपरांत भी अभियुक्त दिनांक 14 जनवरी को जिले की सीमा में अपने घर ब्रह्मपुरी के पास घूमता मिला जिसको धारा 3/10 गुडा अधिनियम के अंतर्गत गिर0 किया गया एवं न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला
SSI अनिल चौहान
कॉन्स्टेबल सुमित
कॉन्स्टेबल अनिल