मातृ सदन रोड जगजीतपुर में होली के बीत जाने के बाद शाम लगभग 4:42 की बात है जगजीतपुर निवासी अंकित सैनी होली खेलने के बाद नहा धोकर घर के बाहर अपने आस-पड़ोस वालों के साथ खड़ा था ,उसी समय सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी आई जिसका नंबर uk08 एवी 7007 जिसमें शानू सरदार, सत्यम जाट, रोहन राजपूत, पारस ,शिवराज जाट व कुछ मोटरसाइकिल पर अनमोल चौहान, कुश सिंह व इन के साथ में आठ ..10 लोग और थे इन सब ने शराब पी हुई थी ,आते ही अंकित को मां बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगे जब आस-पड़ोस के लोगों ने इन्हें गाली देने से मना किया तो सानू सरदार ने अपनी कमर में लगाई हुई तलवार को निकालकर जान से मारने की नियत से अंकित के सिर के ऊपर वार किया जिससे अंकित ने सर के ऊपर हाथ रखा तो उसके तलवार के वार से अंकित की उंगली कट गई ,मौके पर बचाने लगे नकुल राजपूत पर भी तलवार से वार किया जिससे नकुल पर भी तलवार के बाहर से बाजू में गंभीर चोट आई और तीन उंगलियां तलवार पकड़ते हुए उंगली में चोट आई और शिवराज जाट ने नकुल का गला भी जान से मारने की नियत से दबाया और कनिक्स चौहान को भी गंभीर चोटे आई मौके पर बहुत लोगों ने बचाया बाकी लोगों ने भी जो साथ में आए थे उन्होंने डंडों ब पत्थरों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी गई घटना की तलवार निकालते हुए तलवार मारते हुए सभी सीसीटीवी कैमरे में आया है आस-पड़ोस के सभी लोग इस घटना से पूर्ण भयभीत है हॉस्पिटल में मेडिकल तीन जनों का करा कर पुलिस चौकी जगजीतपुर में रात में ही मुकदमा दर्ज करने के लिए हत्या का प्रयास करने की बाबत व अपनी सुरक्षा के लिए दे दिया गया है पीड़ित पक्ष को पूरी उम्मीद है की पुलिस से न्याय जरूर मिलेगा ।जगजीतपुर क्षेत्र में हाल में ही हुए मर्डर के बावजूद यह नया उभरता हुआ सोनू सरदार ,शिवराज जाट ,कुस सिंह ,अनमोल चौहान ,सत्यम जाट ने क्षेत्र में आतंक मचाया हुआ है शरीफ लोगों का घर से निकलना भारी हुआ है आम लोगों ने एसएसपी हरिद्वार से भी इन लोगों के आतंक को समाप्त करने की अपील की है