
सिपाही लक्ष्मी प्रसाद को एसएसपी ने किया सस्पेंड
कुछ दिन पूर्व इसके खिलाफ दर्ज हुआ था कोतवाली में मुकदमा
“अनुशासनहीनता किसी भी दृष्टिकोण से बर्दाश्त नहीं :: एसएसपी हरिद्वार”
अनुशासित पुलिस बल का हिस्सा होने के बावजूद भी सिपाही लक्ष्मी प्रसाद द्वारा मर्यादाओं का पालन न करते हुए कोतवाली रुड़की क्षेत्रांतर्गत सार्वजनिक स्थान पर अश्लील कृत्य, अनुशासनहीनता एवं विभाग की छवि को धूमिल करने पर कॉन्स्टेबल लक्ष्मी प्रसाद के खिलाफ कोतवाली रुड़की में मु0अ0सं0 179/23 धारा-294 आईपीसी दर्ज किया गया था।
उक्त संदर्भ में कोतवाली रुड़की से आधिकारिक रिपोर्ट प्राप्त होते ही एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा आरोपों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से कॉन्स्टेबल लक्ष्मी प्रसाद को सस्पेंड कर दिया गया है।