कल रात हुई बर्फबारी के चलते बदरीनाथ धाम में 2 इंच से अधिक बर्फ जम गईं है, बर्फबारी के बाद बदरीनाथ धाम का नज़ारा बेहद खूबसूरत हो गया है, बर्फबारी के चलते बदरीनाथ धाम में कड़के की ठंड पड़ रही 3है, यहां आए यात्री इस बर्फबारी से बेहद उत्साहित है लाइव बर्फबारी देखकर बहुत खुश हो रहे है अभी भी हल्की लाइव बर्फबारी जारी है ऐसा लग रहा कुदरत बदरीनाथ धाम में सफेद फूल से भगवान बदरी विशाल का फूल श्रीगार कर रहा हो, बदरीनाथ धाम का नज़ारा बेहद खूबसूरत होने के साथ अद्भुद ओर अलौकिक लग रहा है, कुदरत का इस खूबसूरत नजारे को लोग कैमरे में। कैद कर रहे 3है