रुड़की मे मतगणना केंद्र पर देर रात निकला सांप,मौके पर मची अफरातफरी,पुलिस ने लाउडस्पीकर के माध्यम से किया अलर्ट
केएलडीएवी डिग्री कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर देर रात अचानक एक साँप निकल जाने से अफरा-तफरी मच गई। जहां लोग इधर से उधर भागने लगे वहीं पुलिसकर्मी भी सांप को भगाने में लग गए।
आपको बता दें कि रुड़की में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना की जा रही है। देर रात तक भी मतगणना जारी रही। देर रात करीब 11:45 बजे केएलडीएवी डिग्री कॉलेज के मुख्य द्वार पर अचानक एक 5 फीट लंबा सांप निकल आया।साँप को देखते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई वही पुलिसकर्मी भी डंडों से सांप को भगाने लगे। किसी तरह से साँप को मतगणना केंद्र से बाहर निकाला गया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं लोगों को डर बना रहा कि डीएवी डिग्री के ग्राउंड में और भी साँप हो सकते हैं। पुलिस ने भी लोगों को एहतियात बरतने की सलाह लाउडस्पीकर के माध्यम से दी।